Rajasthan Royals wikipedia biography in hindi | Rajasthan Royals net worth

310

Rajasthan Royals wikipedia biography in hindi > राजस्थान रॉयल का नाम उन टीमों में शुमार है जो आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और राजस्थान रॉयल्स ने सन 2008 में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था और उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था राजस्थान रॉयल्स के उस समय कप्तान दुनिया के सबसे बेहतरीन बोलेरों  में से एक वार्न थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वह 2008 से अब तक फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब साबित हुई है और राजस्थान रॉयल एक ऐसी टीम है जो आईपीएल के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंचकर फाइनल जीती थी और उसके बाद बाद दोबारा फाइनल में नहीं पहुंच पाई

Rajasthan Royals owner name

राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन का नाम रंजीत ठाकुर है और राजस्थान रॉयल के मालिक की बात की जाए तो राजस्थान के ऑनर्स में 5 लोगों का नाम आता है जिसमें हमें मनोज और जियान और शेन वॉर्न इन लोगों का राजस्थान रॉयल्स के मालिक का हक है और राजस्थान में शिल्पा शेट्टी की भी ओनरशिप कुछ  समय तक रही है लेकिन उन्होंने अपनी हिस्सेदारी इन्हीं पांच लोगों को बेच दी थी

Rajasthan Royals twitter

राजस्थान रॉयल्स की टीम का एक टि्वटर अकाउंट भी है और अकाउंट पर 13 लाख फॉलोअर हैं और इस अकाउंट से 540 लोगों को फॉलो किया जाता है और ऐसा अकाउंट को ट्विटर द्वारा वेरीफाई भी किया गया है इस अकाउंट में ट्विटर जॉइन अक्टूबर 2008 में किया था

Rajasthan Royals instagram

राजस्थान रॉयल के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स ओं इंस्टाग्राम पर वह 68  लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम  पर 8000 पोस्ट शेयर की हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम पर राजस्थान रॉयल से संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते हैं

Rajasthan Royals ipl 2008 final winner

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला फाइनल अपने नाम किया था और यह फाइनल राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन कप्तान सेन वार्न तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी और इस मैच में यूसुफ पठान ने 29 गेंदों में 56 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स फाइनल जीतने में कामयाब रही थी

Rajasthan Royals ipl 2009 ,2010,2011

राजस्थान रॉयल्स का 2009 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह 2009 में उन्होंने 14 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें छह मैच में जीत मिली थी वहीं उन्हें सात मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि राजस्थान रॉयल्स का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा खत्म हुआ था और

राजस्थान रॉयल्स ने सन 2009 का आईपीएल छठे स्थान पर समाप्त किया था राजस्थान रॉयल्स ने सन 2010 में 14 मैच आईपीएल में खेले थे और उन्हें 6 में जीत और आठ मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इस साल राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर रही थी

सन 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें छह में जीत और 7  में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच बगैर नतीजे पर खत्म हुआ था और इस साल राजस्थान आईपीएल में छठे नंबर पर रही थी

Rajasthan Royals 2012,2013,2014

राजस्थान रॉयल्स ने सन 2012 में 16 मैच खेले थे जिसमें उन्हें नौ मैच में हार का सामना करना पड़ा था और 7 में उन्हें जीत दर्ज की थी और राजस्थान रॉयल्स 2012 में सातवें स्थान पर रही थी और 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने 16 मैच खेले थे जिसमें 10 में जीती और इस साल राजस्थान रॉयल्स को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला लेकिन वाह सेमि फाइनल से बाहर हो गई थी और सन 2014 में राजस्थान का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा और इस साल उसने 14 मैच खेले जिनमें से राजस्थान रॉयल्स को 9 में हार मिली जबकि उन्हें पांच मैच में जीत दर्ज की थी

Rajasthan Royals 2015 2016, 2017, 2018,2019, 

राजस्थान रॉयल्स ने सन 2015 में फिर से उन्हें सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला लेकिन इस बार भी उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वह सेमीफाइनल से बाहर हो गई और राजस्थान रॉयल्स को सन दो हजार सोलह सत्रह अट्ठारह उन्नीस में आईपीएल के सेमीफाइनल तक पहुंचने में नाकामयाब रही और वाह लगातार लीग मुकाबलों से ही वहार होती रही और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा

Rajasthan Royals 2020

राजस्थान रॉयल्स 2020 में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और इस बार उसने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन वाह  खराब प्रदर्शन के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई और लीग मुकाबलों से बाहर हो गई

Rajasthan Royals 2021 team player list

Rajasthan Royals squad: Sanju Samson, Andrew Tye, Anuj Rawat, Ben Stokes, David Miller, Jaydev Unadkat, Jofra Archer, Jos Buttler, Kartik Tyagi, Mahipal Lomror, Manan Vohra, Mayank Markande, Rahul Tewatia, Riyan Parag, Shreyas Gopal, Yashasvi Jaiswal, Shivam Dube, Chris Morris, Mustafizur Rahman, Chetan Sakariya, KC Cariappa, Liam Livingstone, Kuldip Yadav, Akash Singh

 Rajasthan Royals 2025 ipl schedule 

Here is RR’s schedule for IPL 2024:

MAT No DATE & DAY MATCH TIME (IST) VENUE
4 April 12, Monday Rajasthan Royals vs Punjab Kings 19:30 Mumbai
7 April 15, Thu Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 19:30 Mumbai
12 April 19, Monday Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 19:30 Mumbai
16 April 22, Thu Royal Challengers vs Rajasthan Royals 19:30 Mumbai
18 April 24, Sat Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders 19:30 Mumbai
24 April 29, Thu Mumbai Indians vs Rajasthan Royals 15:30 Delhi
28 May 2, Sunday Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad 15:30 Delhi
32 May 5, Wed Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings 7.30 PM Delhi
36 May 8, Saturday Rajasthan Royals v Mumbai Indians 7.30 PM Delhi
40 May 11, Tuesday Delhi Capitals v Rajasthan Royals 7.30 PM Kolkata
43 May 13, Thursday Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals 7.30 PM Kolkata
46 May 16, Sunday Rajasthan Royals v Royal Challengers 3.30 PM Kolkata
49 May 18, Tuesday Kolkata Knight Riders v Rajasthan Royals 7.30 PM Bengaluru
54 May 22, Saturday Punjab Kings v Rajasthan Royals 7.30 PM Bengaluru

final word Rajasthan Royals wikipedia biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Rajasthan Royals wikipedia biography in hindi में आपको राजस्थान रॉयल्स के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlerajasthan royals 2025 team review in hindi | राजस्थान रॉयल्स फुल इनफार्मेशन  
Next articleKings XI Punjab biography in hindi | player name schedule time table 2025
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here