iPhone 16 review in hindi | iPhone 16 price in india

685

iPhone 16 review in hindi > दोस्तों, iPhone 16 अब मार्केट में लॉन्च हो चुका है, और हर बार की तरह भारत की मार्केट में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है। अगर आप भी iPhone खरीदने का सोच रहे हैं और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो iPhone 16 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में बहुत सारे

ai फीचर्स देखने को मिल रहे हैं और इसकी मार्केट में माँग भी तेजी से बढ़ रही है। iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max को एक साथ लॉन्च किया गया है, और दोनों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो यह 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। iPhone 16 Pro Max में भी आपको वही फीचर्स मिलेंगे।

जहां तक कीमत की बात है, iPhone 16 का 128GB मॉडल आपको लगभग ₹80,000 में मिलेगा, जबकि iPhone 16 Plus आपको ₹89,000 में मिलेगा। अगर आप 512GB RAM मेमोरी वाला वेरिएंट खरीदते हैं, तो यह आपको ₹19,999 का पड़ेगा, जबकि iPhone 16 Plus ₹11,999 का पड़ेगा। अगर आप इस फोन के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते रहें, क्योंकि हम इसमें iPhone 16 से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाएंगे।

iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16 Specifications iPhone 16 Plus Specifications
Display 6.1 Inch Super Retina XDR Display 6.7 Inch Super Retina XDR
Processor A18 Chipset Processor A18 Chipset
Operating System iOS 18 Operating System iOS 18
Front Camera 12MP Telephoto Front Camera 12MP Telephoto
Rear Camera 48MP + 12MP Ultrawide Rear Camera 48MP + 12MP Ultrawide
Battery Not Revealed Yet Battery Not Revealed Yet
Storage 128GB, 256GB, 512GB Storage 128GB, 256GB, 512GB

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Price

दोस्तों, iPhone 16 की कीमत की बात करें, तो यह मोबाइल आपको ₹79,999 में मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें, तो यह मोबाइल आपको नवाज की ₹89999 में देखने को मिल सकता है।

iPhone 16 Variants Price iPhone 16 Plus Variants Price
128 GB Rs. 79,999 128 GB Rs. 89,999
256 GB Rs. 89,999 256 GB Rs. 99,999
512 GB Rs. 1,09,999 512 GB Rs. 1,19,999

 

iPhone 16 display

iPhone 16 में अगर डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2556 * 1179 पिक्सल है। वहीं, iPhone 16 Plus के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें आपको iPhone 16 के मुकाबले थोड़ी बड़ी 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 2796 * 1290 पिक्सल है। दोनों ही डिस्प्ले डायनेमिक आइलैंड और सुपर रेटिना XDR टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और OLED पैनल का उपयोग करती हैं। इसके अलावा, आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।

iphone 16 processor

अगर हम iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों के प्रोसेसर की बात करें, तो इन मोबाइल्स में आपको Apple का A17 Bionic चिपसेट देखने को मिलता है। यह एक 6-कोर CPU है, जिसमें 3.89 GHz क्लॉक स्पीड वाले दो परफॉर्मेंस कोर और 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाले चार एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट iPhone 15 में मौजूद A16 चिप से दो गुना तेज प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करता है

iphone 16 operating system

iPhone 16 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में आपको iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। iOS 18 एक बेहद यूजर-फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे उपयोग करना काफी आसान है। यदि आप iPhone 16 लेने की सोच रहे हैं, तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

iphone 16 storage

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में ही आपको तीन स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। इसका पहला मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ आता है, दूसरा मॉडल 256GB स्टोरेज में, और तीसरा मॉडल 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी मॉडल को खरीद सकते हैं। इन तीनों वेरिएंट्स की कीमतें भी अलग-अलग

निर्धारित की गई हैं। अगर आपके पास अधिक डेटा है, तो आप 512GB वाला मॉडल चुन सकते हैं, जबकि सामान्य उपयोग के लिए 128GB वाला मॉडल भी पर्याप्त हो सकता है। तीनों वेरिएंट्स में स्टोरेज के अलावा बाकी सभी फीचर्स समान हैं।

iphone 16 camera

कैमरा की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों स्मार्टफोन में आपको बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है, जो फ्लैश के साथ आता है, और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो 120 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। इसके अलावा, 2X टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इन मोबाइल्स में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा की गुणवत्ता काफी अच्छी है, और यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यह मोबाइल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो आपको फोटो क्लिक करते समय ही एडिटिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे आपकी तस्वीरें और भी आकर्षक बन सकती हैं।

iphone 16 battery

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडलों की तुलना में बेहतर बैटरी जीवन का दावा कर रहे हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि iPhone 16 में 3561 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि iPhone 16 Plus में 4000 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर iPhone 16 को 22 घंटे तक सामान्य उपयोग में चलाया जा सकता है, जबकि iPhone 16 Plus को 27 घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है।

दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी के USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन मोबाइल्स में 25W का मैगसेफ वायरलेस चार्जर और 15W का मैगसेफ वायरलेस चार्जर उपलब्ध है। यदि आप बैटरी लाइफ के लिए एक अच्छा मोबाइल ढूंढ रहे हैं, तो ये दोनों विकल्प आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि इनकी बैटरी भी अच्छी खासी चलती है।

iphone 16 review in hindi final word

दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में आपको iPhone 16 से संबंधित पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान की है। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद iPhone 16 की बैटरी, मोडेल्स, और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है, तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल कैसा लगा। धन्यवाद!

Related Posts

Previous articlerealme 13 Pro plus full review in hindi | realme 13 Pro plus price in india
Next articleVivo T3 Ultra review in hindi | Vivo T3 Ultra price in india
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here