angel one refer and earn | Angel One App Kya Hai | Angel One से पैसे कैसे कमाये | angel one customer care number

550

angel one refer and earn > दोस्तों आपने angel one का नाम जरुर सुना होगा और आप angel one के बारे में थोड़ा बहुत जानते होंगे लेकिन अगर आप angel one के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते और angel one के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं

क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको angel one के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे कि आखिर angel one से हम  refer and earn कैसे पैसे कमा सकते हैं एंजल वन का रेफर एंड प्रोग्राम क्या है एंजेल वन पर हम किस प्रकार ट्रेडिंग कर सकते हैं एंजल वन किस देश की एप्लीकेशन है इससे संबंधित सारी जानकारी हम आपकी अपनी भाषा हिंदी में प्रदान करेंगे

goibibo kya hai

Angel One App Kya Hai

दोस्तों angel one एक एप्लीकेशन है जिसमें आप डिमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं या कहे की शेयर मार्केट में आप किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकते हैं एंजेल वन एप्लीकेशन में आप म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसके अलावा अगर किसी कंपनी का आईपीओ लिस्टेड होता है तो आप एंजेल वन में उस ipo परbiding  कर सकते हैं इसके अलावा आपको angel one में और भी कई प्रकार की सुविधा देखने को मिलती

 

है जैसा कि आप किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर एंजेल वन में पैसे किसी अच्छे शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं angel one में कई सारे एक्सपर्ट आपको समय-समय पर सलाह देते हैं कि आपको कौन सा शेयर buy करना चाहिए और कौन सा sell करना चाहिए एंजेल वन में शेयर खरीदने और बेचते समय आपको ब्रोकरेज चार्ज देना होता है जो की काफी कम होता है

Angel One ऐप डाउनलोड कैसे करें

अगर आप एंजेल वन का एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर पर जाकर एंजेल वन सर्च करना होगा आप एंजेल वन को आईओएस एंड्रॉयड और विंडो तीनों वर्जन में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं

Angel One पर अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

एंजेल वन पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है आपके पास यह सारी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप एंजेल वन पर अकाउंट नहीं बना सकते

  • सबसे पहले आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए इसके बाद आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब हम अकाउंट इसमें ओपन करते हैं तो आपका आधार से link नंबर पर ओटीपी भेजी जाती है
  • आधार कार्ड के बाद दूसरा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इसमें अकाउंट ओपन नहीं कर सकते
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है क्योंकि इसमें डिपॉजिट और विद्रोह करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट आपका नाम से होना चाहिए जब आप इसमें अकाउंट ओपन करते हैं तो उस समय आप ही के नाम के अकाउंट को चेक किया जाता है अगर अकाउंट किसी दूसरे के नाम पर होता है तो आपका अकाउंट कभी ओपन नहीं हो पाएगा
  • सफेद कागज पर आपके हस्ताक्षर की भी इसमें जरूरत होती है आपको यह स्कैन करके अपलोड करना होता है

angel one refer and earn

अगर आप एंजेल वन से रेफर और earn प्रोग्राम भी ज्वाइन करते हैं तो आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको एक refer के 300 से ₹500 तक के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं जो की अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के होते हैं आप उन वाउचर का इस्तेमाल करके अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आपको अमेजॉन पे का वाउचर मिलता है तो आप उस वाउचर को अमेजॉन पे में रिडीम कर सकते हैं

Angel One से पैसे कैसे कमाये

angel one se paise kaise kamaye बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम की short reel  देखकर यूट्यूब पर सर्च करते हैं या गूगल पर सर्च करते हैं एंजल वन से पैसे कैसे कमाए और उन reel में बताया जाता है कि 1 घंटे में कैसे 10000 से 100000 बनाया गया है अगर आप भी यह सोचकर एंजेल वन पर आए हैं तो आपको काफी बड़ा नुकसान भी हो सकता है

क्योंकि ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिससे 10 मिनट में आप 10000 के ₹100000 बना सकते हैं angel one से पैसे कमाने के कई मार्ग  हैं लेकिन इसमें आपको ट्रेडिंग करना होगा और ट्रेडिंग पर रिस्क रहता है अगर आप risk नहीं लेना चाहते तो आप एंजेल वन से कभी भी पैसे नहीं कमा सकते

angel one brokerage charges

एंजेल वन में ब्रोकरेज चार्ज अलग-अलग होते हैं बाकी app की तुलना में एंजेल वन में brokerage में चार्ज तोड़े कम है वह आपके शहर की क्वांटिटी के ऊपर डिपेंड करता है कि आप को कितना ब्रोकरेज चार्ज लगेगा और यह चार्ज किसी भी प्रकार से हिडन नहीं होता जब आप इसके चार्ज देखते हैं तो vaah चार्ज आपको शेयर खरीदने और बेचते समय लगते हैं

angel one customer care number

अगर आपको एंजेल वन का इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप angel one के टोल फ्री नंबर पर कस्टमर केयर से बात कर कर उस परेशानी का समाधान निकाल सकते हैं एंजेल वन का कस्टमर केयर नंबर 18001020 है इसके अलावा आप एंजेल वन को ईमेल भी कर सकते हैं उनकी ईमेल आईडी भी आपको कांटेक्ट उसके पेज में देखने को मिल जाएगी

angel one refer and earn final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको angel one के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल से आपको एंजेल वन के बारे में सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Previous articlegoibibo kya hai | what is goibibo | goibibo owner name
Next articletrue balance se loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी मे
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here