KreditBee Se Loan Kaise Le फुल इनफार्मेशन हिंदी मे

546

KreditBee Se Loan Kaise Le > दोस्तों अभी के समय में अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं या आपको ऐसी किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें आपको पैसों की ज्यादा जरूरत है और आप ऑनलाइन लोन

लेना चाहते हैं तो आपको KreditBee काफी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आपके मोबाइल के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है जी हां दोस्तों आप इससे घर बैठे बगैर किसी गारंटी के आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही लोन

ले सकते हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि KreditBee app से किस प्रकार लोन ले और KreditBee किसी प्रकार काम करती है तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको लोन से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में बताने जा रहे हैं

KreditBee kya hai 

KreditBee एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है आप इसके माध्यम से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके ही लोन ले सकते हैं इसमें आपको ज्यादा पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं रहती यह केवल आपके आधार

कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपकी लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है इसमें सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है मतलब आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही KreditBee से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

Kreditbee Loan App Full Review 

Loan Amount 1000 to 4,00,000
Interest Rate 0% – 29.95% Annual
Repayment Time 3 to 24 months
Age 21 – 45 years
Personal Loan Salaried & Self- Employed
Document Required Pan Card, Aadhar Card, Bank Statement
Official Website *Click here*

KreditBee Ke Liye Eligibility Criteria

अगर आप KreditBee से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप घर बैठे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

  • सबसे पहले आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है तो आप क्रेडिट भी या किसी भी भारतीय बैंक से लोन नहीं ले सकते
  • इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 बर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है और 18 वर्ष  से कम है तो आप KreditBee app से लोन नहीं ले सकते
  • KreditBee से लोन लेने के लिए आपके पास  कोई जॉब होना चाहिए या आपके खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए क्योंकि यह केवल उन्हीं लोगों को लोन देती है जो चुकाने में सक्षम अगर कोई बेरोजगार को KreditBee एप्लीकेशन लोन दे दे तो वाह चुकाएगा कैसे इसलिए वाह ऐसे लोग ढूंढते हैं या तो जो किसी बिजनेस में है या फिर खुद का कोई बिजनेसमैन करते हो
  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो आप KreditBee से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं अगर आपका स्कोर  750 का से कम है तो कोई भी एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देगी और आप किसी भी बैंक से लोन नहीं ले सकते
  • इसके अलावा आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट भी होना चाहिए जो 3 महीने से ज्यादा पुराना होना चाहिए और उसमें आपने कुछ लेनदेन भी किए हो क्योंकि यह केवल उन्हीं लोगों को लोन देती है जिनका ट्रांजैक्शन थोड़ा ठीक-ठाक होता है इसलिए यह  3 महीना का स्टेटमेंट मांगा जाता है

kreditbee loan amount list

KreditBee से लोन लेने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड होना जरूरी है आज के समय में भारत में जितने भी नगरीक है लगभग सभी के पास आधार कार्ड है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए

इसके अलावा आपके पास एक पैन कार्ड भी होना चाहिए और आधार कार्ड और पैन कार्ड में सेम नाम होना चाहिए इसके बाद आपके पास एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए और वाह बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप KreditBee एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

Kreditbee interest rate

अगर आप KreditBee एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो इसमें इंटरेस्ट आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है कि आपने कौन सा लोन लिया है और यह 0% से 30% के बीच होता है आपको KreditBee एप्लीकेशन में जाकर लोन लेना है और वहां आपके सिविल स्कोर और आपके लोन अमाउंट के बाद आपको इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है

KreditBee Loan Apply Online

KreditBee से लोन लेने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना सबसे जरूरी है अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आपको प्ले स्टोर में जाकर KreditBee लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है

इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन से इसको रजिस्टर कर लेना है और इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी डालनी होती है और फिर आप आपके डॉक्यूमेंट के द्वारा इसमें केवाईसी कर सकते हैं इसके बाद आपको इसमें लोन मिल जाता है

Home Credit Personal Loan

kreditbee card kya hai

KreditBee एप्लीकेशन लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी आपको देता है आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से₹10000 तक का शुरुआत में सामान खरीद सकते हैं या आप इन ₹10000 को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं KreditBee अप्पको  ईएमआई को चुकाने का समय 40 से 50 दिन का मिलता है अगर

आप 40 से 50 दिन में भरते हैं तो इसमें किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता अगर आप इससे ज्यादा समय लेते हैं तो ईएमआई के माध्यम से भी इसको चुका सकते हैं यह क्रेडिट कार्ड आपको फिजिकल देखने को नहीं मिलता इसका इस्तेमाल केवल KreditBee एप्लीकेशन के माध्यम से ही कर सकते हैं इसको बनाने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है यह बिल्कुल फ्री है आप KreditBee एप्लीकेशन के माध्यम से इसे काफी आसानी से बनवा सकते हैं

KreditBee Se Loan Kaise Le final word 

दोस्त हमने हमारी इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी क्रेडिट बी संबंधित हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको क्रेडिट बी  के बारे में जानने को मिला तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleHome Credit Personal Loan | Home Credit से लोन कैसे ले फुल इनफार्मेशन हिंदी में
Next articlekissht app se loan kaise le | बस 5 मिनट में जाने Kissht App से Loan कैसे ले
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here