chennai super king wikipedia biography in hindi | chennai super king net worth

322

chennai super king wikipedia biography in hindi > चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की दूसरी सबसे ज्यादा सफल टीम है और चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल के सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाम तक ले जाने में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका है

महेंद्र सिंह धोनी शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन है और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग थे और सन 2016 के बाद फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से हटा दिया गया था और चेन्नई सुपर किंग्स 2017 और 2018 का आईपीएल नहीं खेली थी और इस साल आईपीएल में दो नई टीमें देखने को मिली थी जिनका नाम गुजरात लायंस और पुणे जॉइन था महेंद्र सिंह धोनी को कुछ समय के लिए पूरे जॉइंट में खेलना पड़ा था उसमें स्टीव स्मिथ कैप्टन थे

chennai super king owner name 

चेन्नई सुपर किंग के मालिक का नाम एस श्री निवासन है चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2008 के पहले संस्करण में श्रीनिवासन द्वारा खरीदा गया था को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले भारत के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को खरीदा था और आईपीएल में 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स को बैन कर दिया गया था इसके बाद सुरेश रैना को गुजरात लायंस के कैप्टन बनाए गए और महेंद्र सिंह धोनी को पुणे जॉइंट के लिए खेलने का मौका मिला और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2016 17   में आईपीएल नहीं खेला और 2018 और 2019 चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की थी

 chennai super king विवाद

चेन्नई सुपर किंग्स पर सन 2016 में गंभीर आरोप लगे थे और उन पर मैच फिक्सिंग के जैसे आरोप लगे थे इसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था और चेन्नई सुपर किंग्स 2016 17 के आईपीएल में नहीं खेली थी

 chennai super king ipl 2008 final

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सन 2008 आईपीएल का पहला सीजन काफी अच्छा रहा था और इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का फाइनल खेलने का मौका मिला था हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल की शुरुआत काफी अच्छी रही थी

 chennai super king ipl 2009, 2010,2011 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2009 काफी अच्छा रहा था और 2009 में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को चैलेंज बेंगलुरु के हाथों हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद फाइनल से बाहर हो गई थी और

सन 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराया और आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया और चेन्नई सुपर किंग्स ने सन 2011 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस बार उसका मुकाबला फाइनल में  बेंगलुरु से हुआ और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराकर आईपीएल इतिहास का पहला फाइनल अपने नाम किया

 chennai super king ipl 2012 ,2013,2014

आईपीएल 2012 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा रहा और इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल खेलने का मौका मिला और 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल जितने में नाकामयाब रही और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी सन 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने तीसरे खिताब को अपने नाम किया और इस बार उन्होंने मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराया और सन 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में नहीं पहुंच पाई और चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ से बाहर हो गई थी

 chennai super king ipl 2015 ,2016 ,2017 

चेन्नई सुपर किंग के लिए साल 2015 काफी अच्छा रहा और इस साल फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी और बाह फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हारकर सेमीफाइनल फाइनल जीतने का सपना टूट गया 2016 और 2017 में चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से बैन कर दिया गया और वाह 2 साल तक आईपीएल से बाहर रही

 chennai super king ipl 2018 ,2019 ,2020

चेन्नई सुपर किंग्स ने  2018 में शानदार वापसी की और उन्होंने वापसी के साथ ही आईपीएल का फाइनल खेला और फाइनल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर वापसी की और उन्होंने 2019 में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखा और आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही लेकिन फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और

सन 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा और वह आईपीएल के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन उनका 2020 में रहा है

chennai super king twitter followers

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर जॉइन 2010 में किया था और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशल टि्वटर से 460 लोगों को फॉलो किया जाता है

ipl 2025 chennai super king full squad

Faf du Plessis, Ruturaj Gaikwad, Suresh Raina, Ambati Rayudu, N. Jagadeesan (wk), Robin Uthappa, MS Dhoni (c&wk), Ravindra Jadeja, Sam Curran, Dwayne Bravo, Karn Sharma, R. Sai Kishore, Mitchell Santner, Imran Tahir, Deepak Chahar, Shardul Thakur, Lungi Ngidi, Josh Hazlewood, KM Asif, Moeen Ali, K Gowtham, Cheteshwar Pujara, M Harisankar Reddy, K. Bhagath Varma, C Hari Nishanth

IPL 2025: chennai super king Full Schedule & Time Table

Day Date Match Venue Timing (IST)
Sat 19 September 2020 Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings Abu Dhabi 7:30PM
Tue 22 September 2020 Rajasthan Royals Vs Chennai Super Kings Sharjah 7:30PM
Fri 25 September 2020 Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals Dubai 7:30PM
Fri 02 October 2020 Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad Dubai 7:30PM
Sun 04 October 2020 Kings Xi Punjab Vs Chennai Super Kings Dubai 7:30PM
Wed 07 October 2020 Kolkata Knight Riders Vs Chennai Super Kings Abu Dhabi 7:30PM
Sat 10 October 2020 Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bangalore Dubai 7:30PM
Tue 13 October 2020 Sunrisers Hyderabad Vs Chennai Super Kings Dubai 7:30PM
Sat 17 October 2020 Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings Sharjah 7:30PM
Mon 19 October 2020 Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals Abu Dhabi 7:30PM
Fri 23 October 2020 Chennai Super Kings Vs Mumbai Indians Sharjah 7:30PM
Sun 25 October 2020 Royal Challengers Bangalore Vs Chennai Super Kings Dubai 3:30PM
Thu 29 October 2020 Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Dubai 7:30PM
Sun 01 November 2020 Chennai Super Kings Vs Kings Xi Punjab Abu Dhabi 3:30PM

 

final word chennai super king wikipedia biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल chennai super king wikipedia biography in hindi में आपको चेन्नई सुपर किंग के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlem s dhoni biography in hindi | m s dhoni net worth
Next articlechennai super kings team review 2025 in hindi | चेन्नई सुपर किंग्स 2024 फुल रिव्यु हिन्दी मे 
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here